ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




1 इतिहास 17:15 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

नातान ने ये सब बातें तथा यह दर्शन राजा दाऊद को बताया।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

नातान ने अपने इस दर्शन और परमेश्वर ने जो सभी बातें कही थीं उनके विषय में दाऊद से कहा।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

इन सब बातों और इस दर्शन के अनुसार नातान ने दाऊद को समझा दिया।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

इन सब बातों और इस दर्शन के अनुसार नातान ने दाऊद को समझा दिया।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

नाथान ने अपने दर्शन और याहवेह के संदेश के अनुसार दावीद को सब कुछ बता दिया.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

इन सब बातों और इस दर्शन के अनुसार नातान ने दाऊद को समझा दिया।

अध्याय देखें



1 इतिहास 17:15
5 क्रॉस रेफरेंस  

नातान ने ये बातें तथा यह दर्शन दाऊद को बताया।


मैं उसको अपने भवन में, अपने राज्‍य में सुदृढ़ करूंगा और उसका राज्‍य सदा-सर्वदा स्‍थिर रहेगा।” ’


तब दाऊद तम्‍बू के भीतर गया। वह प्रभु के सम्‍मुख बैठ गया। उसने यह प्रार्थना की, ‘हे प्रभु परमेश्‍वर, मैं और मेरे वंश का महत्‍व क्‍या है कि तूने मुझे इतना ऊंचा उठाया?


‘जिन नबियों को मेरा दर्शन मिलता है, वे मेरे दर्शन की बातें लोगों को बताएं; किन्‍तु जिनको मेरा वचन मिला है, वे सच्‍चाई से उस वचन के विषय में भी बताएं। कहां भूसा? कहां गेहूं?’ प्रभु की यह वाणी है,


क्‍योंकि मैंने आप लोगों को परमेश्‍वर का सम्‍पूर्ण अभिप्राय बताने में कुछ भी उठा नहीं रखा।