ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




1 इतिहास 16:20 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

जब वे एक राष्‍ट्र से दूसरे राष्‍ट्र को, एक राज्‍य से दूसरे राज्‍य में भटकते-फिरते थे;

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

वे एक राष्ट्र से दूसरे राष्ट्र को गए। वे एक राज्य से दुसरे राज्य को गए।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

और वे एक जाति से दूसरी जाति में, और एक राज्य से दूसरे में फिरते तो रहे,

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

और वे एक जाति से दूसरी जाति में, और एक राज्य से दूसरे में फिरते तो रहे,

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

जब वे एक देश से दूसरे देश में भटकते फिर रहे थे, वे एक राज्य में से होकर दूसरे में यात्रा कर रहे थे,

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

और वे एक जाति से दूसरी जाति में, और एक राज्य से दूसरे में फिरते तो रहे,

अध्याय देखें



1 इतिहास 16:20
6 क्रॉस रेफरेंस  

उस देश में अकाल पड़ा था। अब्राम मिस्र देश में प्रवास करने के लिए चले गए, क्‍योंकि देश में भयंकर अकाल था।


अब्राहम ने वहाँ से नेगेब क्षेत्र की ओर प्रस्‍थान किया। वह शूर मरुस्‍थल और कादेश मरूद्यान के मध्‍य बस गए। वह गरार नगर में प्रवास करने लगे।


परमेश्‍वर ने कहा, ‘मैं परमेश्‍वर हूँ: तेरे पिता का परमेश्‍वर हूँ। तू मिस्र देश जाने से मत डर; क्‍योंकि मैं वहाँ तुझसे एक महान राष्‍ट्र का उद्भव करूँगा।


याकूब और उनके साथ जो सन्‍तति थी, वे सब अपने पशुओं तथा कनान देश में अर्जित सम्‍पत्ति को लेकर मिस्र देश में आए।


‘जब वे संख्‍या में नगण्‍य थे, बहुत कम थे, जब वे वहाँ प्रवासी थे;


तब प्रभु ने किसी व्यक्‍ति को उन पर अत्‍याचार नहीं करने दिया; उसने उनके कारण राजाओं को भी डांटा: