ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




1 इतिहास 16:19 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

‘जब वे संख्‍या में नगण्‍य थे, बहुत कम थे, जब वे वहाँ प्रवासी थे;

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

परमेश्वर के लोग संख्या में थोड़े थे। वे उस देश में अजनबी थे।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

उस समय तो तुम गिनती में थोड़े थे, वरन बहुत ही थोड़े और उस देश में परदेशी थे।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

उस समय तो तुम गिनती में थोड़े थे, वरन् बहुत ही थोड़े और उस देश में परदेशी थे।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

जब परमेश्वर की प्रजा की संख्या अल्प ही थी, वे बहुत ही कम थे, और वे उस देश में परदेशी थे,

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

उस समय तो तुम गिनती में थोड़े थे, बल्कि बहुत ही थोड़े और उस देश में परदेशी थे।

अध्याय देखें



1 इतिहास 16:19
5 क्रॉस रेफरेंस  

याकूब ने शिमोन और लेवी से कहा, ‘तुम लोगों ने मुझे इस देश के निवासियों में−कनानी तथा परिज्‍जी जातियों में, अप्रिय बनाकर आपत्ति मोल ली है। मेरे पास बहुत कम व्यक्‍ति हैं। यदि वे परस्‍पर एकत्रित होकर मुझपर आक्रमण करें तो सारे परिवार सहित मैं नष्‍ट हो जाऊंगा।’


जब वे एक राष्‍ट्र से दूसरे राष्‍ट्र को, एक राज्‍य से दूसरे राज्‍य में भटकते-फिरते थे;


इस देश में परमेश्‍वर ने उन्‍हें विरासत के रूप में पैर रखने को भी जगह नहीं दी; किन्‍तु उसने प्रतिज्ञा की कि मैं यह देश तुम्‍हारे अधिकार में और तुम्‍हारे पश्‍चात् तुम्‍हारे वंश के अधिकार में कर दूंगा, यद्यपि उस समय अब्राहम के कोई सन्‍तान नहीं थी।


‘यदि प्रभु ने तेरी कामना की, और तुझे चुना तो इसका कारण यह नहीं है कि तू अन्‍य जातियों की अपेक्षा अधिक शक्‍तिशाली था। तू तो अन्‍य जातियों में अत्‍यन्‍त दुर्बल था।


प्रतिज्ञा का फल पाये बिना ये सब विश्‍वास करते हुए मर गये। परन्‍तु उन्‍होंने उसको दूर से देखा और उसका स्‍वागत किया। वे अपने को पृथ्‍वी पर परदेशी तथा प्रवासी मानते थे।