ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




1 इतिहास 15:17 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

अत: उप-पुरोहितों के अगुओं ने इन व्यक्‍तियों को नियुक्‍त किया : हेमान बेन-योएल, और उसका भाई आसाफ बेन-बेरेकयाह; मरारी गोत्र के एतान बेन-कुशायाह।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

तब लेवीवंशियों ने हेमान और उसके भाईयों आसाप और एतान को बुलाया। हेमान योएल का पुत्र था। आसाप बेरेक्याह का पुत्र था। एतान कूशायाह का पुत्र था। ये व्यक्ति मरारी परिवार समूह के थे।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

तब लेवियों ने योएल के पुत्र हेमान को, और उसके भाइयों में से बेरेक्याह के पुत्र आसाप को, और अपने भाई मरारियों में से कूशायाह के पुत्र एतान को ठहराया।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

तब लेवियों ने योएल के पुत्र हेमान को, और उसके भाइयों में से बेरेक्याह के पुत्र आसाप को, और अपने भाई मरारियों में से कूशायाह के पुत्र एतान को ठहराया।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

इसलिये लेवियों ने इसके लिए इन लोगों चुना: योएल के पुत्र हेमान और उसके संबंधियों को, बेरेखियाह के पुत्र आसफ और मेरारी के पुत्रों में से उनके संबंधियों को, कुशायाह के पुत्र एथन को;

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

तब लेवियों ने योएल के पुत्र हेमान को, और उसके भाइयों में से बेरेक्याह के पुत्र आसाप को, और अपने भाई मरारियों में से कूशायाह के पुत्र एतान को ठहराया।

अध्याय देखें



1 इतिहास 15:17
15 क्रॉस रेफरेंस  

इनके साथ इनके चचेरे भाई-बन्‍धु भी थे जो उनके सहायक थे। उनके नाम इस प्रकार हैं: जकर्याह, यअजीएल, शमीरमोट, यहीएल, ऊन्नी, एलीआब, बनायाह, मअसेयाह, मत्तित्‍याह, एलीपलेहू और मिकनेयाह तथा ओबेद-एदोम और यीईएल, जो द्वारपाल थे।


इन व्यक्‍तियों के ये कार्य थे: गायक हेमान, आसाफ और एतान कांस्‍य की झांझ पर राग-रागनियां गाएंगे-बजाएंगे।


उनके साथ हेमान और यदूतून तथा वे गायक थे, जो चुने गए तथा इस कार्य के लिए नाम लेकर नियुक्‍त किए गए थे, जिससे वे प्रभु की सराहना करें; क्‍योंकि उसकी करुणा शाश्‍वत है!


हेमान और यदूतून के पास बजाने के लिए तुरहियां और झांझ थे। इनके अतिरिक्‍त पवित्र राग बजाने के लिए अन्‍य वाद्य यन्‍त्र भी थे। यदूतून के पुत्र द्वार पर नियुक्‍त थे।


कहात के ये पुत्र थे : अम्राम, यिसहार, हेब्रोन और ऊज्‍जीएल।


तहत अस्‍सीर का पुत्र था और तहत का पुत्र ऊरीएल था। ऊरीएल का पुत्र उज्‍जियाह और ऊज्‍जियाह का पुत्र शाऊल था।


ये मरारी के वंशज थे : महली, और महली का पुत्र लिब्‍नी। लिब्‍नी का पुत्र शिमई और शिमई का पुत्र ऊज्‍जा।


सेवक और उनके पुत्रों के ये नाम हैं : कहाती गोत्र के लोग : गायक हेमान − यह योएल का पुत्र और शमूएल का पौत्र था।


हेमान का भाई आसाफ उसके दाहिने खड़ा हुआ करता था − आसाफ बेरेकयाह का पुत्र था। बेरेकयाह शिमआ का पुत्र था।


हेमोन की बायीं ओर मरारी का वंशज एतान खड़ा हुआ करता था। एतान कीशी का पुत्र था और कीशी अबद्दई का पुत्र था। अबद्दई मल्‍लूख का पुत्र था।


सर्वशक्‍तिमान प्रभु परमेश्‍वर ने यह कहा है- उसने उदयाचल से अस्‍ताचल तक पृथ्‍वी को बुलाया है।


निश्‍चय, परमेश्‍वर इस्राएल के लिए, शुद्ध हृदय वालों के लिए भला है।


हे परमेश्‍वर, अपने को शांत न रख, तू चुप न रह, हे परमेश्‍वर, तू निश्‍चल न बैठ।


उसके ज्‍येष्‍ठ पुत्र का नाम योएल और कनिष्‍ठ का नाम अबिय्‍याह था। ये बएरशेबा नगर में शासक थे।