जब तक राजदण्ड का स्वामी न आए तब तक राजदण्ड यहूदा से दूर न होगा, और न प्रशासक का दण्ड उसके पैरों के मध्य से अलग होगा। समस्त जातियाँ उसकी आज्ञा का पालन करेंगी।
1 इतिहास 12:24 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) यहूदा कुल के सैन्य दल में ढाल और भाला धारी थे। इनकी संख्या छ: हजार आठ सौ थी। पवित्र बाइबल यहूदा के परिवार समूह से छः हजार आठ सौ व्यक्ति युद्ध के लिये तैयार थे। वे भाले और ढाल रखते थे। Hindi Holy Bible यहूदा के ढाल और भाला लिए हुए छ: हजार आठ सौ हथियार बन्ध लड़ने को आए। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) यहूदा के ढाल और भाला लिए हुए छ: हज़ार आठ सौ हथियारबन्द लड़ने को आए। सरल हिन्दी बाइबल ढाल और भालाधारी यहूदिया के हज़ार सैनिकों की गिनती 6,800 थी; इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 यहूदा के ढाल और भाला लिए हुए छः हजार आठ सौ हथियार-बन्द लड़ने को आए। |
जब तक राजदण्ड का स्वामी न आए तब तक राजदण्ड यहूदा से दूर न होगा, और न प्रशासक का दण्ड उसके पैरों के मध्य से अलग होगा। समस्त जातियाँ उसकी आज्ञा का पालन करेंगी।
तब इस्राएल के सब कुलों के लोग हेब्रोन नगर में दाऊद के पास आए। उन्होंने कहा, ‘सुनिए, हम आप की ही हड्डी और मांस हैं!
तब इस्राएल कुल के सब लोग हेब्रोन नगर में दाऊद के पास एकत्र हुए। उन्होंने दाऊद से कहा, ‘सुनिए, हम आपकी ही हड्डी और मांस हैं!
ये दाऊद के महायोद्धा थे। इन्होंने इस्राएल राज्य की स्थापना में उसको प्रबल सहयोग दिया था। उन्होंने सम्पूर्ण इस्राएली राष्ट्र की सेना के साथ उसे राजा बनाने में सहयोग दिया था, जैसा कि प्रभु ने इस्राएली राष्ट्र के सम्बन्ध में कहा था।
जो सशस्त्र सैनिक प्रभु के वचन के अनुसार शाऊल का राज्य छीनकर दाऊद को सौंपने के लिए उसके पास हेब्रोन नगर में आए थे, उनकी संख्या, उनके कुल और अगुओं के नाम इस प्रकार हैं: