ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




व्यवस्थाविवरण 3:29 - पवित्र बाइबल

“इसलिए हम बेतपोर की दूसरी ओर घाटी में ठहर गये।”

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

तब हम बेतपोर के साम्हने की तराई में ठहरे रहे॥

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

अत: हम बेत-पओर के सम्‍मुख घाटी में ठहर गए थे।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

तब हम बेतपोर के सामने की तराई में ठहरे रहे।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

तब हम बेथ-पिओर के पास की घाटी में ही ठहरे रहे.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

तब हम बेतपोर के सामने की तराई में ठहरे रहे।

अध्याय देखें



व्यवस्थाविवरण 3:29
7 क्रॉस रेफरेंस  

इस्राएल के लोग अभी तक शित्तीम के क्षेत्र मे डेरा डाले हुए थे। उस समय लोग मोआबी स्त्रियों के साथ यौन सम्बन्धी पाप करने लगे।


अतः इस्राएल के लोगों ने इसी प्रकार मिथ्या देवता पोर के बाल की पूजा आरम्भ की। यहोवा इन लोगों पर बहुत क्रोधित हुआ।


यहोवा ने बेतपोर के पार मोआब प्रदेश की घाटी में मूसा को दफनाया। किन्तु आज भी कोई नहीं जानता कि मूसा की कब्र कहाँ है।


“तुमने देखा है कि बालपोर में यहोवा ने क्या किया। तुम्हारे यहोवा परमेश्वर ने तुम्हारे उन सभी लोगों को नष्ट कर दिया जो पोर में बाल के अनुयायी थे।


मूसा ने इन नियमों को तब दिया जब लोग यरदन नदी के पूर्वी किनारे पर बेतपोर के पार घाटी में थे। वे एमोरी राजा सीहोन के देश में थे, जो हेशबोन में रहता था। (मूसा और इस्राएल के लोगों ने सीहोन को तब हराया था जब वे मिस्र से आए थे।


बेतपोर, पिसगा की पहाड़ियाँ और बेत्यशीमोत थे।