“भूमि बहुत अधिक सूख सकती है और उस पर कोई अन्न उग नहीं सकेगा या संभव है लोगों में महामारी फैले। संभव है सारा पैदा हुआ अन्न कीड़े मकोड़ों द्वारा नष्ट कर दिया जाये या तेरे लोग अपने शत्रुओं के आक्रमण के शिकार बनें या तेरे अनेक लोग बीमार पड़ जायें।
व्यवस्थाविवरण 28:42 - पवित्र बाइबल टिड्डियाँ तुम्हारे पेड़ों और खेतों की फसलों को नष्ट कर देंगी। Hindi Holy Bible तेरे सब वृक्ष और तेरी भूमि की उपज टिड्डियां खा जाएंगी। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) तेरे सब वृक्षों और भूमि की उपज पर कीड़े-मकोड़े लग जाएंगे। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) तेरे सब वृक्ष और तेरी भूमि की उपज टिड्डियाँ खा जाएँगी। सरल हिन्दी बाइबल कीट तुम्हारे सारे वृक्षों और भूमि की उपज में समा जाएंगे. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 तेरे सब वृक्ष और तेरी भूमि की उपज टिड्डियाँ खा जाएँगी। |
“भूमि बहुत अधिक सूख सकती है और उस पर कोई अन्न उग नहीं सकेगा या संभव है लोगों में महामारी फैले। संभव है सारा पैदा हुआ अन्न कीड़े मकोड़ों द्वारा नष्ट कर दिया जाये या तेरे लोग अपने शत्रुओं के आक्रमण के शिकार बनें या तेरे अनेक लोग बीमार पड़ जायें।
“मैंने तुम्हारी फसलों को गर्मी और बीमारी से मार डाला। मैंने तुम्हारे बागों और अंगूर के बगीचों को नष्ट किया। टिड्डियों ने तुम्हारे अंजीर के पेड़ों और जैतून के पेड़ों को खा डाला। किन्तु तुम फिर भी मेरे पास सहायता के लिये नहीं आए।” यहोवा ने यह सब कहा।
तुम्हारे बीच रहने वाले विदेशी अधिक से अधिक शक्ति बढ़ाते जाएँगे और तुममें जों भी तुम्हारी शक्ति है उसे खोते जाओगे।