व्यवस्थाविवरण 27:11 - पवित्र बाइबल उसी दिन, मूसा ने लोगों से कहा, Hindi Holy Bible फिर उसी दिन मूसा ने प्रजा के लोगों को यह आज्ञा दी, पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) उसी दिन मूसा ने लोगों को यह आदेश दिया, पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) फिर उसी दिन मूसा ने प्रजा के लोगों को यह आज्ञा दी, सरल हिन्दी बाइबल उसी दिन मोशेह ने प्रजा को ये आदेश दिए: इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 फिर उसी दिन मूसा ने प्रजा के लोगों को यह आज्ञा दी, |
“उस समय, मैंने तुम्हारे इन प्रमुखों को तुम्हारा न्यायाधीश बनाया था। मैंने उनसे कहा, ‘अपने लोगों के बीच के वाद—प्रतिवाद को सुनो। हर एक मुकदमे का फैसला सही—सही करो। इसका कोई महत्व नहीं कि मुकदमा दो इस्राएली लोगों के बीच है या इस्राएली और विदेशी के बीच। तुम्हें हर एक मुकदमे का फैसला सही करना चाहिए।
इसलिए तुमहें वह सब कुछ करना चाहिए जो यहोवा तुम्हारा परमेश्वर कहता है। तुम्हें उसके उन आदेशों और नियमों का पालन करना चाहिए जिन्हें मैं आज तुम्हें दे रहा हूँ।”
“जब तुम यरदन नदी के पार जाओगे उसके बाद ये परिवार समूह गिरिज्जीम पर्वत पर खडे होकर लोगों को आशीर्वाद देंगे शिमोन, लेवी, यहुदा, इस्साकार, यूसुफ और विन्यामीन।
अग्रज (नेता), अधिकारी, न्यायाधीश और इस्राएल के सभी लोग पवित्र सन्दूक के चारों ओर खड़े थे। वे उन लेवीवंशी याजकों के सामने खड़े थे, जो यहोवा के साक्षीपत्र के पवित्र सन्दूक को ले चलते थे। इस्राएली और गैर इस्राएली सभी लोग वहाँ खड़े थे। आधे लोग एबाल पर्वत के सामने खड़े थे और अन्य आधे लोग गिरिज्जीम पर्वत के सामने खड़े थे। यहोवा के सेवक मूसा ने उनसे ऐसा करने को कहा था। मूसा ने उनसे ऐसा करने को इस आशीर्वाद के लिए कहा था।