किन्तु जल में रहने वाले किसी ऐसे प्राणी को न खाओ जिसके डैने और चोइटें न हों। ये तुम्हारे लिए शुद्ध भोजन नहीं हैं।
व्यवस्थाविवरण 14:11 - पवित्र बाइबल “तुम किसी शुद्ध पक्षी को खा सकते हो। Hindi Holy Bible सब शुद्ध पक्षियों का मांस तो तुम खा सकते हो। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) ‘तुम सब शुद्ध पक्षी खा सकते हो। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) “सब शुद्ध पक्षियों का मांस तो तुम खा सकते हो। सरल हिन्दी बाइबल कोई भी शुद्ध पक्षी तुम्हारे खाने के योग्य हैं. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 “सब शुद्ध पक्षियों का माँस तो तुम खा सकते हो। |
किन्तु जल में रहने वाले किसी ऐसे प्राणी को न खाओ जिसके डैने और चोइटें न हों। ये तुम्हारे लिए शुद्ध भोजन नहीं हैं।
किन्तु इन पक्षियों में से किसी को न खाओ: चील, किसी भी तरह के गिद्ध, बज्जर्द, किसी प्रकार का बाज, कौवे, तीतर, समुद्री बत्तख, किसी प्रकार का उल्लू, पेलिकन, काँरमारँन्त सारस, किसी प्रकार का बगुला, नौवा या चमगादड़।