ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




विलापगीत 3:65 - पवित्र बाइबल

उनका मन हठीला कर दे! फिर अपना अभिशाप उन पर डाल दे!

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

तू उनका मन सुन्न कर देगा; तेरा शाप उन पर होगा।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

तू उनके हृदय में विकार भर देगा, तेरा अभिशाप उन पर होगा।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

तू उनका मन सुन्न कर देगा; तेरा शाप उन पर होगा।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

आप उनके हृदय पर आवरण डाल देंगे, उन पर आपका शाप प्रभावी हो जाएगा!

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

तू उनका मन सुन्न कर देगा; तेरा श्राप उन पर होगा।

अध्याय देखें



विलापगीत 3:65
6 क्रॉस रेफरेंस  

इस्राएल के लोग विजय के उत्साह में अपने शस्त्रों को ऊपर उठाए जा रहे थे किन्तु यहोवा ने मिस्र के राजा फिरौन को साहसी बनाया। और फ़िरौन ने इस्राएल के लोगों का पीछा करना शुरु कर दिया।


लोगों को उलझन में डाल दे। लोगों की जो बातें वे सुनें और देखें, वे समझ न सके। यदि तू ऐसा नहीं करेगा तो लोग उन बातों को जिन्हें वे अपने कानों से सुनते हैं सचमुच समझ जायेंगे। हो सकता है लोग अपने—अपने मन में सचमुच समझ जायें। यदि उन्होंने ऐसा किया तो सम्भव है लोग मेरी ओर मुड़े और चंगे हो जायें (क्षमा पा जायें)!”


यदि कोई प्रभु में प्रेम नहीं रखे तो उसे अभिशाप मिले! हे प्रभु, आओ!


“किन्तु हेशबोन के राजा सीहोन ने, अपने देश से हमें गुजरने नहीं दिया। यहोवा, तुम्हारे परमेश्वर ने, उसे बहुत हठी बना दिया था। यहोवा ने यह इसलिए किया कि वह सीहोन को तुम्हारे अधिकार में दे सके और उसने अब यह कर दिया है।