हे यहोवा, तूने मुझे धरती के नीचे कब्र में सुला दिया। तूने मुझे उस अँधेरी जगह में रख दिया।
विलापगीत 3:55 - पवित्र बाइबल हे यहोवा, मैंने तेरा नाम पुकारा। उस गर्त के तल से मैंने तेरा नाम पुकारा। Hindi Holy Bible हे यहोवा, गहिरे गड़हे में से मैं ने तुझ से प्रार्थना की; पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) ‘हे प्रभु, तब मैंने तेरे नाम की दुहाई दी; मृत्यु के गड्ढे के भीतर से तुझे पुकारा। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) हे यहोवा, गहिरे गड़हे में से मैं ने तुझ से प्रार्थना की; सरल हिन्दी बाइबल गड्ढे से मैंने, याहवेह आपकी दोहाई दी. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 हे यहोवा, गहरे गड्ढे में से मैंने तुझ से प्रार्थना की; |
हे यहोवा, तूने मुझे धरती के नीचे कब्र में सुला दिया। तूने मुझे उस अँधेरी जगह में रख दिया।
अत: उन अधिकारियों ने यिर्मयाह को लिया और उसे मल्किय्याह के हौज में डाल दिया। (मल्किय्याह राजा का पुत्र था।) वह हौज मन्दिर के आँगन में था जहाँ राजा के रक्षक ठहरते थे। उन अधिकारियों ने यिर्मयाह को हौज में उतारने के लिये रस्सी का उपयोग किया। हौज में पानी बिल्कुल नहीं था, उसमें केवल कीचड़ थी और यिर्मयाह कीचड़ में धंस गया।