लैव्यव्यवस्था 23:44 - पवित्र बाइबल इस प्रकार मूसा ने इस्राएल के लोगों को यहोवा के विशेष पवित्र दिनों के बारे में बताया। Hindi Holy Bible और मूसा ने इस्त्राएलियों को यहोवा के पर्ब्ब के नियत समय कह सुनाए॥ पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) इस प्रकार मूसा ने इस्राएली समाज को प्रभु के निर्धारित पर्व बताए। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) और मूसा ने इस्राएलियों को यहोवा के पर्व के नियत समय कह सुनाए। नवीन हिंदी बाइबल इस प्रकार मूसा ने इस्राएलियों को यहोवा के नियुक्त पर्व बता दिए। सरल हिन्दी बाइबल इस प्रकार मोशेह ने इस्राएल के घराने के सामने याहवेह के निर्धारित उत्सवों का विवरण दिया. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 और मूसा ने इस्राएलियों को यहोवा के पर्व के नियत समय कह सुनाए। |
“ये यहोवा का विशेष पवित्र दिन है। उन दिनों धर्म सभाएँ होंगी। तुम यहोवा को होमबलि, अन्नबलि, बलियाँ, पेयबलि अग्नि द्वारा चढ़ाओगे। तुम वे बलियाँ ठीक समय पर लाओगे।
क्योंकि जहाँ मेरे नाम पर दो या तीन लोग मेरे अनुयायी के रूप में इकट्ठे होते हैं, वहाँ मैं उनके साथ हूँ।”