लैव्यव्यवस्था 15:24 - पवित्र बाइबल
“यदि कोई व्यक्ति किसी स्त्री के साथ मासिक धर्म के समय यौन सम्बन्ध करता है तो वह व्यक्ति सात दिन तक अशुद्ध रहेगा। हर एक बिस्तर जिस पर वह सोता है, अशुद्ध होगा।
अध्याय देखें
और यदि कोई पुरूष उससे प्रसंग करे, और उसका रूधिर उसके लग जाए, तो वह पुरूष सात दिन तक अशुद्ध रहे, और जिस जिस बिछौने पर वह लेटे वे सब अशुद्ध ठहरें॥
अध्याय देखें
यदि पुरुष उससे सहवास करता है और उसका अशुद्ध रक्त उसको लग जाता है तो वह सात दिन अशुद्ध रहेगा। जिस शय्या पर वह लेटेगा, वह भी अशुद्ध मानी जाएगी।
अध्याय देखें
और यदि कोई पुरुष उससे प्रसंग करे, और उसका रुधिर उसके लग जाए, तो वह पुरुष सात दिन तक अशुद्ध रहे, और जिस जिस बिछौने पर वह लेटे वे सब अशुद्ध ठहरें।
अध्याय देखें
यदि कोई पुरुष उससे संभोग करे, और उसकी अशुद्धता उसे लग जाए, तो वह पुरुष सात दिन तक अशुद्ध रहे, और जिस किसी बिछौने पर वह लेटे वह भी अशुद्ध रहे।
अध्याय देखें
“ ‘यदि कोई पुरुष उसके साथ वास्तव में संभोग कर लेता है, और इस प्रकार उस स्त्री की ऋतुस्राव की अशुद्धता उस पुरुष पर आ जाती है, तो वह सात दिनों के लिए अशुद्ध होगा, और हर एक बिछौना जिस पर वह लेटता है, अशुद्ध हो जाएगा.
अध्याय देखें
और यदि कोई पुरुष उससे प्रसंग करे, और उसका रूधिर उसके लग जाए, तो वह पुरुष सात दिन तक अशुद्ध रहे, और जिस-जिस बिछौने पर वह लेटे वे सब अशुद्ध ठहरें।
अध्याय देखें