नूह ने एक कौवे को बाहर उड़ाया। कौवा उड़ कर तब तक फिरता रहा जब तक कि पृथ्वी पूरी तरह से न सूख गयी।
लैव्यव्यवस्था 11:15 - पवित्र बाइबल सभी प्रकार के काले पक्षी, Hindi Holy Bible और भांति भांति के सब काग, पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) सब प्रकार के कौए, पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) और भाँति भाँति के सब काग, नवीन हिंदी बाइबल और किसी भी प्रकार का कौआ, सरल हिन्दी बाइबल समस्त प्रकार के कौवे, इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 और भाँति-भाँति के सब काग, |
नूह ने एक कौवे को बाहर उड़ाया। कौवा उड़ कर तब तक फिरता रहा जब तक कि पृथ्वी पूरी तरह से न सूख गयी।
तुम नाले से पानी पी सकते हो। मैंने कौवों को आदेश दिया है कि वे तुमको उस स्थान पर भोजन पहुँचायेंगे।”
हर एक प्रात: और सन्ध्या को कौवे एलिय्याह के लिये भोजन लाते थे। एलिय्याह नाले से पानी पीता था।
जो आँख अपने ही पिता पर हँसती है, और माँ की बात मानने से घृणा करती है, घाठी के कौवे उसे नोंच लेंगे और उसको गिद्ध खा जायेंगे।
कौवों को देखो, न वे बोते हैं, न ही वे काटते है। न उनके पास भंडार है और न अनाज के कोठे। फिर भी परमेश्वर उन्हें भोजन देता है। तुम तो कौवों से कितने अधिक मूल्यवान हो।