लूका 24:3 - पवित्र बाइबल सो वे भीतर चली गयीं किन्तु उन्हें वहाँ प्रभु यीशु का शव नहीं मिला। Hindi Holy Bible और भीतर जाकर प्रभु यीशु की लोथ न पाई। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) किन्तु शवकक्ष के भीतर जाने पर उन्हें प्रभु येशु का शव नहीं मिला। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) पर भीतर जाकर प्रभु यीशु का शव न पाया। नवीन हिंदी बाइबल और जब वे भीतर गई तो उन्हें प्रभु यीशु का शव नहीं मिला। सरल हिन्दी बाइबल किंतु जब उन्होंने कब्र की गुफ़ा में प्रवेश किया, वहां प्रभु येशु का शरीर नहीं था. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 और भीतर जाकर प्रभु यीशु का शव न पाया। |
किन्तु उन्हें, उसका शव नहीं मिला। वे लौटीं और हमें बताया कि उन्होंने स्वर्गदूतों का दर्शन पाया है जिन्होंने कहा था कि वह जीवित है।
“इसलिये यह आवश्यक है कि जब प्रभु यीशु हमारे बीच था तब जो लोग सदा हमारे साथ थे, उनमें से किसी एक को चुना जाये। यानी उस समय से लेकर जब से यूहन्ना ने लोगों को बपतिस्मा देना प्रारम्भ किया था और जब तक यीशु को हमारे बीच से उठा लिया गया था। इन लोगों में से किसी एक को उसके फिर से जी उठने का हमारे साथ साक्षी होना चाहिये।”