ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




लूका 20:29 - पवित्र बाइबल

अब देखो, सात भाई थे। पहले भाई ने किसी स्त्री से विवाह किया और वह बिना किसी संतान के ही मर गया।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

सो सात भाई थे, पहिला भाई ब्याह करके बिना सन्तान मर गया।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

सात भाई थे। पहले ने विवाह किया और वह निस्‍सन्‍तान ही मर गया।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

सात भाई थे, पहला भाई विवाह करके बिना सन्तान मर गया।

अध्याय देखें

नवीन हिंदी बाइबल

अब सात भाई थे। पहले ने एक स्‍त्री से विवाह किया और निस्संतान मर गया।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

सात भाई थे. पहले ने विवाह किया और निःसंतान ही उसकी मृत्यु हो गई.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

अतः सात भाई थे, पहला भाई विवाह करके बिना सन्तान मर गया।

अध्याय देखें



लूका 20:29
4 क्रॉस रेफरेंस  

यहोवा कहता है, “कोन्याह के बारे में यह लिख लो: ‘वह ऐसा व्यक्ति है जिसके भविष्य में अब बच्चे नहीं होंगे। कोन्याह अपने जीवन में सफल नहीं होगा। उसकी सन्तान में से कोई भी यहूदा पर शासन नहीं करेगा।’”


“किसी पुरुष को अपने चाचा मामा की पत्नी के सात नहीं सोना चाहिए। यह व्यक्ति तथा उसकी चाची व मामी को उनके पापों के लिए दण्ड मिलेगा। व बिना किसी सन्तान के मरेंगे।


“गुरु, मूसा ने हमारे लिये लिखा है कि यदि किसी का भाई मर जाये और उसके कोई बच्चा न हो और उसकी पत्नी हो तो उसका भाई उस विधवा से ब्याह करके अपने भाई के लिये, उससे संतान उत्पन्न करे।


फिर दूसरे भाई ने उसे ब्याहा,