ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




लूका 11:3 - पवित्र बाइबल

हमारी दिन भर की रोटी प्रतिदिन दिया कर।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

हमारी दिन भर की रोटी हर दिन हमें दिया कर।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

हमें प्रतिदिन हमारा दैनिक भोजन दिया कर।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

‘हमारी दिन भर की रोटी हर दिन हमें दिया कर,

अध्याय देखें

नवीन हिंदी बाइबल

हमारी दिन भर की रोटी प्रतिदिन हमें दिया कर।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

हमारा रोज़ का भोजन हमें हर दिन दिया कीजिए.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

‘हमारी दिन भर की रोटी हर दिन हमें दिया कर।

अध्याय देखें



लूका 11:3
7 क्रॉस रेफरेंस  

तू मुझसे मिथ्या को, व्यर्थ को दूर रख। मुझे दरिद्र मत कर और न ही मुझको धनी बना। मुझको बस प्रतिदिन खाने को देता रह।


ऐसे लोग ऊँचे स्थानों पर सुरक्षा पूर्वक निवास करेंगे। ऊँची चट्टान की गढ़ियों में वे सुरक्षित रहेंगे। ऐसे लोगों के पास सदा ही खाने को भोजन और पीने को जल रहेगा।


दिन प्रतिदिन का आहार तू आज हमें दे।


कल की चिंता मत करो, क्योंकि कल की तो अपनी और चिंताएँ होंगी। हर दिन की अपनी ही परेशानियाँ होती हैं।


ये लोग थिस्सुलुनिके के लोगों से अधिक अच्छे थे। इन लोगों ने पूरा मन लगाकर वचन को सुना और हर दिन शास्त्रों को उलटते पलटते यह जाँचते रहे कि पौलुस ने जो बातें बतायी हैं, क्या वे सत्य हैं।