इसलिये तेरी माता और तेरे पिता को आनन्द प्राप्त करने दे और जिसने तुझ को जन्म दिया, उसको हर्ष मिलता ही रहे।
लूका 1:40 - पवित्र बाइबल फिर वह जकरयाह के घर पहुँची और उसने इलीशिबा को अभिवादन किया। Hindi Holy Bible और जकरयाह के घर में जाकर इलीशिबा को नमस्कार किया। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) उसने जकर्याह के घर में प्रवेश कर एलीशेबा का अभिवादन किया। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) और जकरयाह के घर में जाकर इलीशिबा को नमस्कार किया। नवीन हिंदी बाइबल जहाँ उसने जकरयाह के घर में जाकर इलीशिबा को नमस्कार किया। सरल हिन्दी बाइबल वहां उन्होंने ज़करयाह के घर पर जाकर एलिज़ाबेथ को नमस्कार किया. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 और जकर्याह के घर में जाकर एलीशिबा को नमस्कार किया। |
इसलिये तेरी माता और तेरे पिता को आनन्द प्राप्त करने दे और जिसने तुझ को जन्म दिया, उसको हर्ष मिलता ही रहे।
उन्हीं दिनों मरियम तैयार होकर तुरन्त यहूदिया के पहाड़ी प्रदेश में स्थित एक नगर को चल दी।
हुआ यह कि जब इलीशिबा ने मरियम का अभिवादन सुना तो जो बच्चा उसके पेट में था, उछल पड़ा और इलीशिबा पवित्र आत्मा से अभिभूत हो उठी।
उन दिनों जब यहूदिया पर हेरोदेस का राज था वहाँ जकरयाह नाम का एक यहूदी याजक था जो उपासकों के अबिय्याह समुदाय का था। उसकी पत्नी का नाम इलीशिबा और वह हारून के परिवार से थी।