रोमियों 5:4 - पवित्र बाइबल और धीरज से परखा हुआ चरित्र निकलता है। परखा हुआ चरित्र आशा को जन्म देता है। Hindi Holy Bible ओर धीरज से खरा निकलना, और खरे निकलने से आशा उत्पन्न होती है। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) धैर्य से सच्चरित्रता और सच्चरित्रता से आशा उत्पन्न होती है। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) और धीरज से खरा निकलना, और खरे निकलने से आशा उत्पन्न होती है; नवीन हिंदी बाइबल और धीरज से खरा चरित्र तथा खरे चरित्र से आशा उत्पन्न होती है। सरल हिन्दी बाइबल धीरज में से खरा चरित्र तथा खरे चरित्र में से आशा उत्पन्न होती है इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 और धीरज से खरा निकलना, और खरे निकलने से आशा उत्पन्न होती है; |
हर वह बात जो शास्त्रों में पहले लिखी गयी, हमें शिक्षा देने के लिए थी ताकि जो धीरज और बढ़ावा शास्त्रों से मिलता है, हम उससे आशा प्राप्त करें।
तुम उसके चरित्र को जानते हो कि सुसमाचार के प्रचार में मेरे साथ उसने वैसे ही सेवा की है, जैसे एक पुत्र अपने पिता के साथ करता है।
इस आशा को हम आत्मा के सुदृढ़ और सुनिश्चित लंगर के रूप में रखते हैं। यह परदे के पीछे भीतर से भीतर तक पहुँचती है।
वह व्यक्ति धन्य है जो परीक्षा में अटल रहता है क्योंकि परीक्षा में खरा उतरने के बाद वह जीवन के उस विजय मुकुट को धारण करेगा, जिसे परमेश्वर ने अपने प्रेम करने वालों को देने का वचन दिया है।
किन्तु सम्पूर्ण अनुग्रह का स्रोत परमेश्वर जिसने तुम्हें यीशु मसीह में अनन्त महिमा का सहभागी होने के लिए बुलाया है, तुम्हारे थोड़े समय यातनाएँ झेलने के बाद स्वयं ही तुम्हें फिर से स्थापित करेगा, समर्थ बनाएगा और स्थिरता प्रदान करेगा।