यदि तू अपने भाई बंदों का ही स्वागत करेगा तो तू औरों से अधिक क्या कर रहा है? क्या ऐसा तो विधर्मी भी नहीं करते?
रोमियों 16:8 - पवित्र बाइबल प्रभु में मेरे प्रिय मित्र अम्पलियातुस को नमस्कार। Hindi Holy Bible अम्पलियातुस को, जो प्रभु में मेरा प्रिय है, नमस्कार। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) प्रभु में मेरे प्रिय अमप्लियातुस को नमस्कार। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) अम्पलियातुस को, जो प्रभु में मेरा प्रिय है, नमस्कार। नवीन हिंदी बाइबल प्रभु में मेरे प्रिय अम्पलियातुस को नमस्कार कहना। सरल हिन्दी बाइबल प्रभु में मेरे प्रिय आम्पलियातॉस को नमस्कार. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 अम्पलियातुस को, जो प्रभु में मेरा प्रिय है, नमस्कार। |
यदि तू अपने भाई बंदों का ही स्वागत करेगा तो तू औरों से अधिक क्या कर रहा है? क्या ऐसा तो विधर्मी भी नहीं करते?
उस कलीसिया को भी मेरा नमस्कार जो उनके घर में एकत्र होती है। मेरे प्रिय मित्र इपनितुस को मेरा नमस्कार जो एशिया में मसीह को अपनाने वालों में पहला है।
मेरे कुटुम्बी अन्द्रनीकुस और यूनियास को, जो मेरे साथ कारागार में थे और जो प्रमुख धर्म-प्रचारकों में प्रसिद्ध हैं, और जो मुझ से भी पहले मसीह में थे, मेरा नमस्कार।
हे मेरे प्रिय भाईयों, तुम मेरी प्रसन्नता हो, मेरे गौरव हो। तुम्हें जैसे मैंने बताया है, प्रभु में तुम वैसे ही दृढ़ बने रहो।
हमें पता है कि हम मृत्यु के पार जीवन में आ पहुँचे हैं क्योंकि हम अपने बन्धुओं से प्रेम करते हैं। जो प्रेम नहीं करता, वह मृत्यु में स्थित है।