ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




रोमियों 16:22 - पवित्र बाइबल

इस पत्र के लेखक मुझ तिरतियुस का प्रभु में तुम्हें नमस्कार।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

मुझ पत्री के लिखने वाले तिरितयुस का प्रभु में तुम को नमस्कार।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

मैं, तेरतियुस, जिसने यह पत्र लिपिबद्ध किया, प्रभु में आप लोगों को नमस्‍कार कहता हूँ।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

मुझ पत्री के लिखनेवाले तिरतियुस का, प्रभु में तुम को नमस्कार।

अध्याय देखें

नवीन हिंदी बाइबल

इस पत्र को लिखनेवाले मुझ तिरतियुस का प्रभु में तुम्हें नमस्कार।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

इस पत्र के लिखनेवाले, तेर्तियॉस का तुम्हें प्रभु में नमस्कार.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

मुझ पत्री के लिखनेवाले तिरतियुस का प्रभु में तुम को नमस्कार।

अध्याय देखें



रोमियों 16:22
7 क्रॉस रेफरेंस  

प्रभु में मेरे प्रिय मित्र अम्पलियातुस को नमस्कार।


मैं, पौलुस, तुम्हें अपने हाथों से नमस्कार लिख रहा हूँ।


देखो, मैंने तुम्हें स्वयं अपने हाथ से कितने बड़े-बड़े अक्षरों में लिखा है।


और तुम जो कुछ भी करो या कहो, वह सब प्रभु यीशु के नाम पर हो। उसी के द्वारा तुम हर समय परम पिता परमेश्वर को धन्यवाद देते रहो।


मैं पौलुस स्वयं अपनी लेखनी से यह नमस्कार लिख रहा हूँ। याद रखना मैं कारागार में हूँ, परमेश्वर का अनुग्रह तुम्हारे साथ रहे।


मैं पौलुस स्वयं अपनी लिखावट में यह नमस्कार लिख रहा हूँ। मैं इसी प्रकार हर पत्र पर हस्ताक्षर करता हूँ। मेरे लिखने की शैली यही है।


मैं पौलुस स्वयं अपने हस्ताक्षरों से यह लिख रहा हूँ। उसकी भरपाई तुझे मैं करूँगा। (मुझे यह बताने की आवश्यकता नहीं है कि तू तो अपने जीवन तक के लिए मेरा ऋणी है।)