धीर जन किसी योद्धा से भी उत्तम हैं, और जो क्रोध पर नियंत्रण रखता है, वह ऐसे मनुष्य से उत्तम होता है जो पूरे नगर को जीत लेता है।
रोमियों 12:21 - पवित्र बाइबल बुराई से मत हार बल्कि अपनी नेकी से बुराई को हरा दे। Hindi Holy Bible बुराई से न हारो परन्तु भलाई से बुराई का जीत लो॥ पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) आप बुराई से हार न मानें, बल्कि भलाई द्वारा बुराई पर विजय प्राप्त करें। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) बुराई से न हारो, परन्तु भलाई से बुराई को जीत लो। नवीन हिंदी बाइबल बुराई से न हार, बल्कि भलाई से बुराई को जीत ले। सरल हिन्दी बाइबल बुराई से न हारकर बुराई को भलाई के द्वारा हरा दो. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 बुराई से न हारो परन्तु भलाई से बुराई को जीत लो। |
धीर जन किसी योद्धा से भी उत्तम हैं, और जो क्रोध पर नियंत्रण रखता है, वह ऐसे मनुष्य से उत्तम होता है जो पूरे नगर को जीत लेता है।
बल्कि तू तो “यदि तेरा शत्रु भूखा है तो उसे भोजन करा। यदि वह प्यासा है तो उसे पीने को दे। क्योंकि यदि तू ऐसा करता है तो वह तुझसे शर्मिन्दा होगा।”
हर व्यक्ति को प्रधान सत्ता की अधीनता स्वीकार करना चाहिए। क्योंकि शासन का अधिकार परमेश्वर की ओर से है। और जो अधिकार मौजूद है उन्हें परमेश्वर ने नियुक्त किया है।
एक बुराई का बदला दूसरी बुराई से मत दो। अथवा अपमान के बदले अपमान मत करो बल्कि बदले में आशीर्वाद दो क्योंकि परमेश्वर ने तुम्हें ऐसा ही करने को बुलाया है। इसी से तुम्हें परमेश्वर के आशीर्वाद का उत्तराधिकार मिलेगा।