रूत 4:18 - पवित्र बाइबल पेरेस के परिवार की वंशावली यह है: हिस्रोन का पिता पेरेस था। Hindi Holy Bible पेरेस की यह वंशावली है, अर्थात पेरेस से हेब्रोन, पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) ये पेरेस के वंशज थे: हेस्रोन का पिता पेरेस था, पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) पेरेस की वंशावली यह है, अर्थात् पेरेस से हेस्रोन, सरल हिन्दी बाइबल पेरेज़ की वंशावली इस प्रकार हुई: पेरेज़ हेज़रोन के, इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 पेरेस की वंशावली यह है, अर्थात् पेरेस से हेस्रोन, |
नहशोन जो अम्मीनादाब का, अम्मीनादाब जो आदमीन का, आदमीन जो अरनी का, अरनी जो हिस्रोन का, हिस्रोन जो फिरिस का, फिरिस जो यहूदाह का,
जैसे तामार ने यहूदा के पुत्र पेरेस को जन्म दिया और उसका परिवार महान बना। उसी तरह यहोवा तुम्हें भी रूत से कई पुत्र दे और तुम्हारा परिवार भी उसकी तरह महान हो।
पड़ोसियों ने बच्चे का नाम रखा। उन स्त्रियों ने कहा, “अब नाओमी के पास एक पुत्र है!” पड़ोसियों ने उसका नाम ओबेद रखा। ओबेद यिशै का पिता था और यिशै, राजा दाऊद का पिता था।