ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




योएल 1:1 - पवित्र बाइबल

पतूएल के पुत्र योएल ने यहोवा से इस संदेश को प्राप्त किया:

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

यहोवा का वचन जो पतूएल के पुत्र योएल के पास पहुंचा, वह यह है:

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

प्रभु का यह संदेश योएल बेन-पतूएल को मिला :

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

यहोवा का वचन जो पतूएल के पुत्र योएल के पास पहुँचा, वह यह है :

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

याहवेह का वह वचन जो पथूएल के पुत्र योएल के पास आया.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

यहोवा का वचन जो पतूएल के पुत्र योएल के पास पहुँचा, वह यह है:

अध्याय देखें



योएल 1:1
5 क्रॉस रेफरेंस  

यहोवा ने यिर्मयाह से उन दिनों बातें करनी आरम्भ की। जब योशिय्याह यहूदा राष्ट्र का राजा था। योशिय्याह आमोन नामक राजा का पुत्र था। यहोवा ने यिर्मयाह से योशिय्याह के राज्यकाल के तेरहवें वर्ष में बातें करनी आरम्भ की।


यह यहोवा का वह सन्देश है, जो बेरी के पुत्र होशे के द्वारा प्राप्त हुआ। यह सन्देश उस समय आया था जब यहूदा में उज्जियाह, योताम, आहाज और हिजकिय्याह का राज्य था। यह उन दिनों की बात है जब इस्राएल के राजा योआश के पुत्र यारोबाम का समय था।


बल्कि यह वह बात है जिसके बारे में योएल नबी ने कहा था:


क्योंकि कोई मनुष्य जो कहना चाहता है, उसके अनुसार भविष्यवाणी नहीं होती। बल्कि पवित्र आत्मा की प्रेरणा से मनुष्य परमेश्वर की वाणी बोलते हैं।