ऐसा कहने के बाद यीशु गलील मे रुक गया।
वह उन से ये बातें कहकर गलील ही में रह गया॥
यह कहकर येशु गलील प्रदेश में ही रह गये।
वह उनसे ये बातें कहकर गलील ही में रह गया।
और ये बातें कहकर वह गलील में ही ठहरा रहा।
यह कहकर मसीह येशु गलील प्रदेश में ही ठहरे रहे.
जब उसके भाई पर्व में चले गये तो वह भी गया। पर वह खुले तौर पर नही; छिप कर गया था।
इस पर्व में तुम लोग जाओ, मैं नहीं जा रहा क्योंकि मेरे लिए अभी ठीक समय नहीं आया है।”