जब पिलातुस ने ये शब्द सुने तो वह यीशु को बाहर उस स्थान पर ले गया जो “पत्थर का चबूतरा” कहलाता था। (इसे इब्रानी भाषा में गब्बता कहा गया है।) और वहाँ न्याय के आसन पर बैठा।
यूहन्ना 19:8 - पवित्र बाइबल अब जब पिलातुस ने उन्हें यह कहते सुना तो वह बहुत डर गया। Hindi Holy Bible जब पीलातुस ने यह बात सुनी तो और भी डर गया। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) पिलातुस यह सुन कर और भी डर गया। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) जब पिलातुस ने यह बात सुनी तो और भी डर गया, नवीन हिंदी बाइबल जब पिलातुस ने यह बात सुनी तो और भी डर गया, सरल हिन्दी बाइबल जब पिलातॉस ने यह सुना तो वह और अधिक भयभीत हो गया. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 जब पिलातुस ने यह बात सुनी तो और भी डर गया। |
जब पिलातुस ने ये शब्द सुने तो वह यीशु को बाहर उस स्थान पर ले गया जो “पत्थर का चबूतरा” कहलाता था। (इसे इब्रानी भाषा में गब्बता कहा गया है।) और वहाँ न्याय के आसन पर बैठा।
यहूदियों ने उसे उत्तर दिया, “हमारी व्यवस्था है जो कहती है, इसे मरना होगा क्योंकि इसने परमेश्वर का पुत्र होने का दावा किया है।”
और फिर राजभवन के भीतर जाकर यीशु से कहा, “तू कहाँ से आया है?” किन्तु यीशु ने उसे उत्तर नहीं दिया।