यूहन्ना 1:8 - पवित्र बाइबल वह खुद प्रकाश नहीं था बल्कि वह तो लोगों को प्रकाश की साक्षी देने आया था। Hindi Holy Bible वह आप तो वह ज्योति न था, परन्तु उस ज्योति की गवाही देने के लिये आया था। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) वह स्वयं ज्योति नहीं थे; किन्तु वह ज्योति के विषय में साक्षी देने आए थे। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) वह आप तो वह ज्योति न था, परन्तु उस ज्योति की गवाही देने के लिये आया था। नवीन हिंदी बाइबल वह स्वयं तो वह ज्योति नहीं था, परंतु वह इसलिए आया कि उस ज्योति के विषय में साक्षी दे। सरल हिन्दी बाइबल वह स्वयं ज्योति नहीं थे किंतु ज्योति की गवाही देने आए थे. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 वह आप तो वह ज्योति न था, परन्तु उस ज्योति की गवाही देने के लिये आया था। |
उस प्रकाश की, जो सच्चा था, जो हर मनुष्य को ज्ञान की ज्योति देगा, जो धरती पर आने वाला था।
तुम सब गवाह हो कि मैंने कहा था, ‘मैं मसीह नहीं हूँ बल्कि मैं तो उससे पहले भेजा गया हूँ।’
फिर पौलुस ने कहा, “यूहन्ना का बपतिस्मा तो मनफिराव का बपतिस्मा था। उसने लोगों से कहा था कि जो मेरे बाद आ रहा है, उस पर अर्थात यीशु पर विश्वास करो।”