ये बातें राजा और उसकी पत्नी से कहो, “अपने सिंहासनों से उतरो। तुम्हारे सुन्दर मुकुट तुम्हारे सिरों से गिर चुके हैं।”
यिर्मयाह 21:11 - पवित्र बाइबल “यहूदा के राज परिवार से यह कहो, ‘यहोवा के सन्देश को सुनो। Hindi Holy Bible ओर यहूदा के राजकुल के लोगों से कह, यहोवा का वचन सुनो, पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) प्रभु ने यहूदा प्रदेश के राजा के सम्बन्ध में यह कहा : ‘ओ राजा दाऊद के वंश, प्रभु का यह सन्देश सुन। प्रभु यों कहता है, जो व्यक्ति लूट लिया गया है, उसको अत्याचारी के हाथ से बचा, प्रात: होते ही उसका न्याय कर दे। अन्यथा तेरे दुष्कर्मों के कारण मेरी क्रोधाग्नि भड़क उठेगी; और उसको बुझानेवाला कोई न होगा।’ पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) “यहूदा के राजकुल के लोगों से कह, ‘यहोवा का वचन सुनो : सरल हिन्दी बाइबल “तत्पश्चात यहूदिया के राजा के परिवार से यह कहना, ‘याहवेह का संदेश सुनो. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 “यहूदा के राजकुल के लोगों से कह, ‘यहोवा का वचन सुनो |
ये बातें राजा और उसकी पत्नी से कहो, “अपने सिंहासनों से उतरो। तुम्हारे सुन्दर मुकुट तुम्हारे सिरों से गिर चुके हैं।”
उन लोगों से कहो: “यहोवा के सन्देश को सुनो। यहूदा के राजाओं, सुनो। यहूदा के तुम सभी लोगों, सुनो। इस द्वार से यरूशलेम में आने वाले सभी लोगों, मेरी बात सुनो।
दाऊद के परिवार यहोवा यह कहता है: “‘तुम्हें प्रतिदिन लोगों का निष्पक्ष न्याय करना चाहिए। अपराधियों से उनके शिकारों की रक्षा करो। यदि तुम ऐसा नहीं करते तो मैं बहुत क्रोधित होऊँगा। मेरा क्रोध ऐसे आग की तरह होगा जिसे कोई व्यक्ति बुझा नहीं सकता। यह घटित होगा क्योंकि तुमने बुरे काम किये हैं।’
यहोवा ने कहा, “यिर्मयाह राजा के महल को जाओ। यहूदा के राजा के पास जाओ और वहाँ उसे इस सन्देश का उपदेश दो।
अत: योशिय्याह के पुत्र यहोयाकीम से यहोवा जो कहता है, वह यह है: “यहूदा के लोग यहोयाकीम के लिये रोएंगे नहीं। वे आपस में यह नहीं कहेंगे, ‘हे मेरे भाई, मैं यहोयाकीम के बारे में इतना दु:खी हूँ। हे मेरी बहन, मैं यहोयाकीम के लिए रोएंगे नहीं।’ वे उसके बारे में नहीं कहेंगे, ‘हे स्वामी, हम इतने दु:खी हैं। हे राजा, हम इतने दु:खी हैं।’
फिर मैंने कहा, “हे याकूब के मुखियाओं, अब सुनो। हे इस्राएल के प्रजा के शासकों, अब सुनो। तुमको जानना चाहिये कि न्याय क्या होता है!