यिर्मयाह 18:1 - पवित्र बाइबल यह यहोवा का वह सन्देश है जो यिर्मयाह को मिला: Hindi Holy Bible यहोवा की ओर से यह वचन यिर्मयाह के पास पहुंचा, उठ कर कुम्हार के घर जा, पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) प्रभु का यह वचन यिर्मयाह को मिला। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) यहोवा की ओर से यह वचन यिर्मयाह के पास पहुँचा : “उठ, और कुम्हार के घर जा, सरल हिन्दी बाइबल वह संदेश जो याहवेह द्वारा येरेमियाह के लिए प्रगट किया गया: इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 यहोवा की ओर से यह वचन यिर्मयाह के पास पहुँचा, “उठकर कुम्हार के घर जा, |
तुम भ्रम में पड़े हो। तुम सोचा करते हो, कि मिट्टी कुम्हार के बराबर है। तुम सोचा करते हो कि कृति अपने कर्ता से कह सकती है “तूने मेरी रचना नहीं की है!” यह वैसा ही है, जैसे घड़े का अपने बनाने वाले कुम्हार से यह कहना, “तू समझता नहीं है तू क्या कर रहा है।”
“‘किन्तु यदि तुम मेरी बात नहीं सुनते और मेरे आदेश को नहीं मानते तो बुरी घटनायें होंगी। यदि तुम सब्त के दिन यरूशलेम के द्वार से बोझ ले जाते हो तब तुम उसे पवित्र दिन नहीं रखते। इस दशा में मैं ऐसे आग लगाऊँगा जो बुझाई नहीं जा सकती। वह आग यरूशलेम के द्वारों से आरम्भ होगी और महलों को भी जला देगी।’”