अंगूर के बगीचे को मैं खाली खेत में बदल दूँगा। कोई भी पौधे की रखवाली नहीं करेगा। उस खेत में कोई भी व्यक्ति काम नहीं करेगा। वहाँ केवल काँटे और खरपतवार उगा करेंगे। मैं बादलों को आदेश दूँगा कि वे वहाँ न बरसें।”
यिर्मयाह 14:1 - पवित्र बाइबल यह यिर्मयाह को सूखे के बारे में यहोवा का सन्देश है: Hindi Holy Bible यहोवा का वचन जो यिर्मयाह के पास सूखे वर्ष के विषय में पहुंचा: पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) अकाल के सम्बन्ध में प्रभु ने यिर्मयाह से यह कहा: पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) यहोवा का वचन जो यिर्मयाह के पास सूखा पड़ने के विषय में पहुँचा : सरल हिन्दी बाइबल लड़ाई, तलवार एवं महामारी याहवेह की ओर से येरेमियाह को भेजा अनावृष्टि संबंधित संदेश: इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 यहोवा का वचन जो यिर्मयाह के पास सूखा पड़ने के विषय में पहुँचा |
अंगूर के बगीचे को मैं खाली खेत में बदल दूँगा। कोई भी पौधे की रखवाली नहीं करेगा। उस खेत में कोई भी व्यक्ति काम नहीं करेगा। वहाँ केवल काँटे और खरपतवार उगा करेंगे। मैं बादलों को आदेश दूँगा कि वे वहाँ न बरसें।”
वह व्यक्ति उस पेड़ की तरह शक्तिशाली होगा जो पानी के पास लगाया गया हो। उस पेड़ की लम्बी जड़ें होती हैं जो पानी पाती हैं। वह पेड़ गर्मी के दिनों से नहीं डरता इसकी पत्तियाँ सदा हरी रहती हैं। यह वर्ष के उन दिनों में परेशान नहीं होता जब वर्षा नहीं होती। उस पेड़ में सदा फल आते हैं।
तुमने पाप किये अत: वर्षा नहीं आई! बसन्त समय की कोई वर्षा नहीं हुई। किन्तु अभी भी तुम लज्जित होने से इन्कार करती हो।
यहूदा के लोगों, तुमने अपराध किया है। अत: वर्षा और पकी फसल नहीं आई। तुम्हारे पापों ने तुम्हें यहोवा की उन अच्छी चीज़ों का भोग नहीं करने दिया है।