यहोशू 9:26 - पवित्र बाइबल इस प्रकार गिबोन के लोग दास हो गए। किन्तु यहोशू ने उनका जीवन बचाया। यहोशू ने इस्राएल के लोगों को उन्हें मारने नहीं दिया। Hindi Holy Bible तब उसने उन से वैसा ही किया, और उन्हें इस्राएलियों के हाथ से ऐसा बचाया, कि वे उन्हें घात करने न पाए। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) अत: यहोशुअ ने यह कार्य किया: उसने उन्हें इस्राएली लोगों के हाथ से मुक्त कर दिया, और वे गिब्ओन निवासियों का वध नहीं कर सके। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) तब उसने उनसे वैसा ही किया, और उन्हें इस्राएलियों के हाथ से ऐसा बचाया, कि वे उन्हें घात करने न पाए। सरल हिन्दी बाइबल तब यहोशू ने गिबियोनियों को बचाया और उनकी हत्या नहीं की. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 तब उसने उनसे वैसा ही किया, और उन्हें इस्राएलियों के हाथ से ऐसा बचाया, कि वे उन्हें घात करने न पाए। |
यहोशू ने गिबोन के लोगों को इस्राएल के लोगों का दास बनने दिया। वे इस्राएल के लोगों और यहोवा के चुने गए जिस किसी भी स्थान की वेदी के लिए लकड़ी काटते और पानी लाते थे। वे लोग अब तक दास हैं।