ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




यहोशू 19:25 - पवित्र बाइबल

उस परिवारसमूह को जो भूमि दी गई वह यह हैः हेल्कत, हली, बेतेन, अक्षाप,

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

उनके सिवाने में हेल्कत, हली, बेतेन, अक्षाप,

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

उनकी सीमा के अन्‍तर्गत ये नगर थे : हेल्‍कत, हली, बेटन, अक्‍शाफ,

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

उनकी सीमा में हेल्कत, हली, बेतेन, अक्षाप,

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

उनकी सीमा थी, हेलकथ, हली, बेटेन, अकशाफ,

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

उनकी सीमा में हेल्कात, हली, बेतेन, अक्षाप,

अध्याय देखें



यहोशू 19:25
6 क्रॉस रेफरेंस  

हर एक युवक ने अपने शत्रु के सिर को पकड़ा और अपनी तलवार अन्दर भोंक दी। अत: युवक एक ही साथ गिर पड़े। यही कारण है कि वह स्थान “तेज चाकुओं का खेत” कहा जाता है। यह स्थान गिबोन में है।


हासोर के राजा, याबीन ने जो कुछ हुआ उसके बारे में सुना। इसलिए उसने कई राजाओं की सेनाओं को एक साथ बुलाने का निर्णय लिया। याबीन ने मादोन के राजा योबाब, शिम्रोन के राजा, अक्षाप के राजा और


शिम्रोन मरोन का राजा अक्षाप का राजा (एक राजा)


आशेर के परिवार समूह को पाँचवें भाग का प्रदेश दिया गया। इस परिवार समूह के प्रत्येक परिवार को कुछ भूमि मिली।


अलाम्मेल्लेक, अमाद और मिशाल। पश्चिमी सीमा लगातार कर्म्मेल पर्वत और शीहोलिब्नात तक थी।


हेल्कात और रहोब दिये। इन चारों नगरों के चारों ओर की भूमि भी उन्हें उनके जानवरों के लिये दी गई।