यहोशू 18:22 - पवित्र बाइबल बेतराबा, समारैम, बेतेल, Hindi Holy Bible बेतराबा, समारैम, बेतेल, पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) बेत-अराबाह, समारइम, बेत-एल, पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) बेतराबा, समारैम, बेतेल, सरल हिन्दी बाइबल बेथ-अराबाह, सेमाराइम, बेथेल, इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 बेतराबा, समारैम, बेतेल, |
तब अबिय्याह एप्रैम के पर्वतीय प्रदेश में समारैम पर्वत पर खड़ा हुआ। अबिय्याह ने कहा, “यारोबाम और सारे इस्राएली मेरी बात सुनों!
जिन स्थानों में बिन्यामीन के वंशज रहने लगे थे, वे ये थे: गेबा मिकमश, अय्या, बेतेल, ओर उसके आस—पास के छोटे—छोटे गाँव,
तब उत्तरी सीमा बेथोग्ला से होती हुई और बेतराबा तक चली गई थी। यह सीमा लगातार बोहन की चट्टान तक गई थी। (बोहन रूबेन का पुत्र था।)
तब यह सीमा लूज (यानी बेतेल) के दक्षिणी ढलान तक गई। फिर यह सीमा अत्रोतद्दार तक नीचे गई। अत्रोतद्दार निचले बेथोरोन की दक्षिणी पहाड़ी के ढलान पर है।
बिन्यामीन के हर एक परिवार समूह को, इस प्रकार, यह भूमि मिली। उनके अधिकार में ये नगर थे। यरीहो, बेथोग्ला, एमेक्कासीस,