यहोशू 15:53 - पवित्र बाइबल यानीम, बेत्तप्पूह, अपेका, Hindi Holy Bible यानीम, बेत्तप्पूह, अपेका, पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) यानिम, बेत-तप्पूह, अपेकाह, पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) यानीम, बेत्तप्पूह, अपेका, सरल हिन्दी बाइबल यानूम, बेथ-तप्पूआह, अफेकाह, इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 यानीम, बेत्तप्पूह, अपेका, |
तप्पूह की भूमि मनश्शे की थी किन्तु तप्पूह नगर उसका नहीं था। तप्पूह नगर मनश्शे के प्रदेश की सीमा पर था और यह एप्रैम के पुत्रों का था।
शमूएल के विषय में समाचार पूरे इस्राएल में फैल गया। एली बहुत बूढ़ा हो गया था। उसके पुत्र यहोवा के सामने बुरा काम करते रहे। उस समय, पलिश्ती इस्राएल के विरुद्ध युद्ध करने के लिये तैयार हुए। इस्राएली पलिश्तियों के विरुद्ध लड़ने गए। इस्राएलियों ने अपना डेरा एबेनेजेर में डाला। पलिश्तियों ने अपना डेरा अपेक में डाला।