ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




यहोशू 15:37 - पवित्र बाइबल

यहूदा के परिवार को ये नगर भी दिये गये थेः सनान, हदाशा, मिगदलगाद,

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

फिर सनान, हदाशा, मिगदलगाद,

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

ये नगर भी थे : सनान, हदाशाह, मिग्‍दल-गाद,

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

फिर सनान, हदाशा, मिगदलगाद,

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

सेनान, हदाशा, मिगदल-गाद,

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

फिर सनान, हदाशा, मिगदलगाद,

अध्याय देखें



यहोशू 15:37
4 क्रॉस रेफरेंस  

बाद में शुआ की पुत्री यहूदा की पत्नी मर गई। यहूदा अपने शोक के समय के बाद अदुल्लाम के अपने मित्र हीरा के साथ तिम्नाथ गया। यहूदा अपनी भेड़ों का ऊन काटने तिम्नाथ गया।


हे शापीर की निवासिनी, तू अपनी राह नंगी चली जा और लज्जाहीन हो कर चली जा। वे लोग, जो सानान के निवासी हैं, बाहर नहीं निकलेंगे। बेतेसेल के लोग रोये बिलखायेंगे और तुम से इसका सहारा लेंगे।


शारैम, अदीतैम और गदेरा (गदेरोतैम भी कहा जाता था)। सब मिलाकर वहाँ चौदह नगर और उनके सारे खेत थे।


दिलान, मिस्पे, योक्तेल,