मूसा ने यहूदा के परिवार समूह के लिए ये बातें कहीं: “यहोवा, सुने यहूदा के प्रमुख कि जब वह मांगे सहायता लाए उसे अपने जनों में शक्तिशाली बनाए उसे, करे सहायता उसकी शत्रु को हराने मे!”
यहोशू 15:20 - पवित्र बाइबल यहूदा के परिवार समूह ने उस भूमि को पाया जिसे परमेश्वर ने उन्हें देने का वचन दिया था। हर एक परिवार समूह ने भूमि का भाग पाया। Hindi Holy Bible यहूदियों के गोत्र का भाग तो उनके कुलों के अनुसार यही ठहरा॥ पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) यहूदा कुल के लोगों को उनके परिवारों की संख्या के अनुसार पैतृक-अधिकार में ये नगर प्राप्त हुए। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) यहूदियों के गोत्र का भाग तो उनके कुलों के अनुसार यही ठहरा। सरल हिन्दी बाइबल यहूदाह गोत्र के कुलों का उनके परिवारों के अनुसार जो बंटवारा किया वे ये हैं: इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 यहूदियों के गोत्र का भाग तो उनके कुलों के अनुसार यही ठहरा। |
मूसा ने यहूदा के परिवार समूह के लिए ये बातें कहीं: “यहोवा, सुने यहूदा के प्रमुख कि जब वह मांगे सहायता लाए उसे अपने जनों में शक्तिशाली बनाए उसे, करे सहायता उसकी शत्रु को हराने मे!”
अकसा ने उत्तर दिया, “मैं आप से एक आशीर्वाद पाना चाहूँगी। मैं पानी वाली भूमि चाहती हूँ जो भूमि हमें आप ने नेगेव में दी है, वह बहुत सूखी है, इसलिए मुझे ऐसी भूमि दें जिस में पानी के सोते हों।” इसलिए कालेब ने उस भूमि के ऊपरी और निचले भाग में सोतों के साथ भूमि दी।
यहूदा के परिवार समूह ने नेगेव के दक्षिणी भाग के सभी नगरों को पाया। ये नगर एदोम की सीमा के पास थे। यह उन नगरों की सूची हैः कबसेल, एदेर, यागूर,