हे मारेशा के निवासियों, तेरे विरूद्ध मैं एक व्यक्ति को लाऊँगा जो तेरी सब वस्तुओं को छींन लेगा। इस्राएल की महिमा (परमेश्वर) अदुल्लाम में आयेगी।
यहोशू 12:15 - पवित्र बाइबल लिब्ना का राजा अदुल्लाम का राजा Hindi Holy Bible एक, लिब्ना का राजा; एक, अदुल्लाम का राजा; पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) लिब्नाह, अदुल्लाम, पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) एक, लिब्ना का राजा; एक, अदुल्लाम का राजा; सरल हिन्दी बाइबल लिबनाह का राजा एक अदुल्लाम का राजा एक इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 एक, लिब्ना का राजा; एक, अदुल्लाम का राजा; |
हे मारेशा के निवासियों, तेरे विरूद्ध मैं एक व्यक्ति को लाऊँगा जो तेरी सब वस्तुओं को छींन लेगा। इस्राएल की महिमा (परमेश्वर) अदुल्लाम में आयेगी।
उस दिन यहोशू ने मक्केदा को हराया। यहोशू ने राजा और उस नगर के लोगों को मार डाला। वहाँ कोई व्यक्ति जीवित न छोड़ा गया। यहोशू ने मक्केदा के राजा के साथ भी वही किया जो उसने यरीहो के राजा के साथ किया था।
दाऊद ने गत को छोड़ दिया। दाऊद अदुल्लाम की गुफा में भाग गया। दाऊद के भाईयों और सम्बन्धियों ने सुना कि दाऊद अदुल्लाम में था। वे दाऊद को देखने वहाँ गए।