ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




यहोशू 12:14 - पवित्र बाइबल

होर्मा का राजा अराद का राजा

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

एक, होर्मा का राजा; एक, अराद का राजा;

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

होर्मा, अरद,

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

एक, होर्मा का राजा; एक, अराद का राजा;

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

होरमाह का राजा एक अराद का राजा एक

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

एक, होर्मा का राजा; एक, अराद का राजा;

अध्याय देखें



यहोशू 12:14
6 क्रॉस रेफरेंस  

तब अमालेकी और कनानी लोग जो पहाड़ी प्रदेशों में रहते थे, आए और उन्होंने इस्राएली लोगों पर आक्रमण कर दिया। अमालेकी और कनानी लोगों ने उनको सरलता से हरा दिया और होर्मा तक उनका पीछा किया।


अराद का कनानी राजा नेगेव मरुभूमि में रहता था। उस ने सुना कि इस्राएल के लोग अथारीम को जाने वाली सड़क से आ रहे हैं। इसलिए राजा बाहर निकला और उसने इस्राएल के लोगों पर आक्रमण कर दिया। उसने उनमें से कुछ को पकड़ लिया और उन्हें बन्दी बनाया।


यहोवा ने इस्राएल के लोगों की प्रार्थना सुनी ओर यहोवा ने इस्राएल के लोगों से कनानी लोगों को हरवा दिया। इस्राएल के लोगों ने कनानी लोगों तथा उनके नगरों को पूरी तरह नष्ट कर दिया। इसलिए उस स्थान का नाम होर्मा पड़ा।


दबीर का राजा गेदेर का राजा


लिब्ना का राजा अदुल्लाम का राजा


होर्मा, बोराशान, अताक,