ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




यहोशू 10:43 - पवित्र बाइबल

तब यहोशू और इस्राएल के सभी लोग गिलगाल के अपने डेरे में लौट आए।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

तब यहोशू सब इस्राएलियों समेत गिलगाल की छावनी में लौट आया॥

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

यहोशुअ समस्‍त इस्राएली सेना के साथ गिलगाल के पड़ाव में लौट आया।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

तब यहोशू सब इस्राएलियों समेत गिलगाल की छावनी में लौट आया।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

इसके बाद यहोशू तथा उनकी सेना गिलगाल में अपने पड़ाव में लौट आए.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

तब यहोशू सब इस्राएलियों समेत गिलगाल की छावनी में लौट आया।

अध्याय देखें



यहोशू 10:43
6 क्रॉस रेफरेंस  

इसके बाद, यहोशू और उसकी सेना गिलगाल के डेरे में वापस हुई।


यहोशू ने एक अभियान में उन नगरों और उनके राजाओं को जीत लिया। यहोशू ने यह इसलिए किया कि इस्राएल का परमेश्वर यहोवा इस्राएल के लिये लड़ रहा था।


हासोर के राजा, याबीन ने जो कुछ हुआ उसके बारे में सुना। इसलिए उसने कई राजाओं की सेनाओं को एक साथ बुलाने का निर्णय लिया। याबीन ने मादोन के राजा योबाब, शिम्रोन के राजा, अक्षाप के राजा और


लोगों ने यरदन नदी को पहले महीने के दसवें दिन पार किया। लोगों ने यरीहो के पूर्व गिलगाल में डेरा डाला।


तब शमूएल ने लोगों से कहा, “आओ हम लोग गिलगाल चलें। गिलगाल में हम शाऊल को फिर राजा बनायेंगे।”