तब यह पवित्र स्थान को लौट सकता है। किन्तु जिस दिन वह भीतरी आँगन के पवित्र स्थान में सेवा करने जाये उसे पापबलि अपने लिये चढ़ानी चाहिये।” मेरा स्वामी यहोवा ने यह कहा।
यहेजकेल 44:26 - पवित्र बाइबल शुद्ध किये जाने के बाद याजक को सात दिन तक प्रतीक्षा करनी चाहिए। Hindi Holy Bible और जब वे अशुद्ध हो जाएं, तब उनके लिये सात दिन गिने जाएं और तब वे शुद्ध ठहरें, पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) शव के स्पर्श से अशुद्ध होने के दिन से सात दिन तक वह अशुद्ध रहेगा। तत्पश्चात् वह शुद्ध हो जाएगा। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) जब वे अशुद्ध हो जाएँ, तब उनके लिये सात दिन गिने जाएँ और तब वे शुद्ध ठहरें, सरल हिन्दी बाइबल जब वह शुद्ध हो जाए, तब वह सात दिन तक इंतजार करे. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 जब वे अशुद्ध हो जाएँ, तब उनके लिये सात दिन गिने जाएँ और तब वे शुद्ध ठहरें, |
तब यह पवित्र स्थान को लौट सकता है। किन्तु जिस दिन वह भीतरी आँगन के पवित्र स्थान में सेवा करने जाये उसे पापबलि अपने लिये चढ़ानी चाहिये।” मेरा स्वामी यहोवा ने यह कहा।
यदि कोई शव को छूता है, तो वह व्यक्ति सात दिन तक अशुद्ध रहेगा। यह तब भी सत्य होगा जब व्यक्ति बाहर देश में मरा हो या युद्ध में मारा गया हो। यदि कोई व्यक्ति मरे व्यक्ति की हड्डी या किसी कब्र को छूता है तो वह व्यक्ति अशुद्ध हो जाता है।