मैंने सोर और सीदोन के राजाओं को उस प्याले से पिलाया। मैंने बहुत दूर से देशों के राजाओं को भी उस प्याले से पिलाया।
यहेजकेल 28:20 - पवित्र बाइबल यहोवा वचन मुझे मिला। उसने कहा, Hindi Holy Bible यहोवा का यह वचन मेरे पास पहुंचा, पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) प्रभु का यह सन्देश मुझे मिला। प्रभु ने मुझ से कहा, पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) यहोवा का यह वचन मेरे पास पहुँचा : सरल हिन्दी बाइबल याहवेह का वचन मेरे पास आया: इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 यहोवा का यह वचन मेरे पास पहुँचा: |
मैंने सोर और सीदोन के राजाओं को उस प्याले से पिलाया। मैंने बहुत दूर से देशों के राजाओं को भी उस प्याले से पिलाया।
“‘अन्य राष्ट्रों मे सभी लोग, जो तुम पर घटित हुआ, उसके बारे में शोकग्रस्त थे। जो तुम्हें हुआ, वह लोगों को भयभीत करेगा। तुम समाप्त हो गये हो!’”