मोआब के निवासी अपने ऊँचे पूजा के स्थानों पर जायेंगे। वे लोग प्रार्थना करने का प्रयत्न करेंगे। किन्तु वे उन सभी बातों को देखेंगे जो कुछ घट चुकी है, और वे प्रार्थना करने को दुर्बल हो जायेंगे।
यशायाह 16:13 - पवित्र बाइबल यहोवा ने मोआब के बारे में पहले अनेक बार ये बातें कही थीं Hindi Holy Bible यही वह बात है जो यहोवा ने इस से पहिले मोआब के विषय में कही थी। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) प्राचीनकाल में प्रभु ने मोआब के सम्बन्ध में यही कहा था। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) यही वह बात है जो यहोवा ने इससे पहले मोआब के विषय में कही थी। सरल हिन्दी बाइबल यह मोआब के लिये पहले कहा हुआ याहवेह का वचन है. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 यही वह बात है जो यहोवा ने इससे पहले मोआब के विषय में कही थी। |
मोआब के निवासी अपने ऊँचे पूजा के स्थानों पर जायेंगे। वे लोग प्रार्थना करने का प्रयत्न करेंगे। किन्तु वे उन सभी बातों को देखेंगे जो कुछ घट चुकी है, और वे प्रार्थना करने को दुर्बल हो जायेंगे।
और अब यहोवा कहता है, “तीन वर्ष में (उस रीति से जैसे किराये का मजदूर समय गिनता है) वे सभी व्यक्ति और उनकी वे वस्तुएँ जिन पर उन्हें गर्व था, नष्ट हो जायेंगी। वहाँ बहुत थोड़े से लोग ही बचेंगे, बहुत से नहीं।”
“डरो मत, चिंता मत करो! जो कुछ घटने वाला है, वह मैंने तुम्हें सदा ही बताया है। तुम लोग मेरे साक्षी हो। कोई दूसरा परमेश्वर नहीं है। केवल मैं ही हूँ। कोई अन्य ‘शरणस्थान’ नहीं है। मैं जानता हूँ केवल मैं ही हूँ।”