ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




मरकुस 7:16 - पवित्र बाइबल


अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

यदि किसी के सुनने के कान हों तो सुन ले।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

जिसके सुनने के कान हों, वह सुन ले!]”

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

यदि किसी के सुनने के कान हों तो सुन ले।]”

अध्याय देखें

नवीन हिंदी बाइबल

[यदि किसी के पास सुनने के लिए कान हैं, तो वह सुन ले।]”

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

जिसके सुनने के कान हों, वह सुन ले.]”

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

यदि किसी के सुनने के कान हों तो सुन ले।”

अध्याय देखें



मरकुस 7:16
13 क्रॉस रेफरेंस  

जो सुन सकता है, सुने!


यदि किसी के पास कान हैं तो वह सुने!”


फिर उसने कहा, “जिसके पास सुनने को कान है, वह सुने!”


ऐसी कोई वस्तु नहीं है जो बाहर से मनुष्य के भीतर जा कर उसे अशुद्ध करे, बल्कि जो वस्तुएँ मनुष्य के भीतर से निकलतीं हैं, वे ही उसे अशुद्ध कर सकती हैं।”


फिर जब भीड़ को छोड़ कर वह घर के भीतर गया तो उसके शिष्यों ने उससे इस दृष्टान्त के बारे में पूछा।


और कुछ बीज अच्छी धरती पर गिरे। वे उगे और उन्होंने सौ गुनी अधिक फसल दी।” ये बातें बताते हुए उसने पुकार कर कहा, “जिसके पास सुनने को कान हैं, वह सुन ले।”


“जो सुन सकता है वह सुन ले कि आत्मा कलीसियाओं से क्या कह रही है। जो विजयी होगा उसे दूसरी मृत्यु से कोई हानि नहीं उठानी होगी।


“जो सुन सकता है, वह सुने कि आत्मा कलीसियाओं से क्या कह रहा है! “जो विजयी होगा, मैं उसे स्वर्ग में छिपा मन्ना दूँगा। मैं उसे एक श्वेत पत्थर भी दूँगा जिस पर एक नया नाम अंकित होगा। जिसे उसके सिवा और कोई नहीं जानता जिसे वह दिया गया है।


जिसके पास कान हैं, वह सुने कि आत्मा कलीसियाओं से क्या कह रहा है।


“जिसके पास कान हैं, वह उसे सुने जो आत्मा कलीसियाओं से कह रहा है। जो विजय पाएगा मैं उसे परमेश्वर के उपवन में लगे जीवन के वृक्ष से फल खाने का अधिकार दूँगा।


जो सुन सकता है, वह सुन ले कि आत्मा कलीसियाओं से क्या कह रही है?


जो सुन सकता है सुने, कि आत्मा कलीसियाओं से क्या कह रही है।”


जिसके पास कान है, वह सुन ले कि आत्मा कलीसियाओं से क्या कह रही है।