यूसुफ ने अपने पिता को भी इस सपने के बारे में बताया। किन्तु उसके पिता ने इसकी आलोचना की। उसके पिता ने कहा, “यह किस प्रकार का सपना है? क्या तुम्हें विश्वास है कि तुम्हारी माँ, तुम्हारे भाई और हम तुमको प्रणाम करेंगे?”
मरकुस 15:18 - पवित्र बाइबल फिर उसे सलामी देने लगे: “यहूदियों के राजा का स्वागत है!” Hindi Holy Bible और यह कहकर उसे नमस्कार करने लगे, कि हे यहूदियों के राजा, नमस्कार! पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) तब वे उनका अभिवादन करने लगे, “यहूदियों के राजा, प्रणाम!” पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) और यह कहकर उसे नमस्कार करने लगे, “हे यहूदियों के राजा, नमस्कार!” नवीन हिंदी बाइबल और उसका अभिवादन करने लगे, “यहूदियों के राजा, तेरी जय हो!” सरल हिन्दी बाइबल और उन्हें प्रणाम करके कहने लगे, “यहूदियों के राजा, आपकी जय!” इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 और यह कहकर उसे नमस्कार करने लगे, “हे यहूदियों के राजा, नमस्कार!” |
यूसुफ ने अपने पिता को भी इस सपने के बारे में बताया। किन्तु उसके पिता ने इसकी आलोचना की। उसके पिता ने कहा, “यह किस प्रकार का सपना है? क्या तुम्हें विश्वास है कि तुम्हारी माँ, तुम्हारे भाई और हम तुमको प्रणाम करेंगे?”
मौका मिले हम लोग उसे मार डालें हम उसका शरीर सूखे कुओं में से किसी एक में फेंक सकते हैं। हम अपने पिता से कह सकते हैं कि एक जंगली जानवर ने उसे मार डाला। तब हम लोग उसे दिखाएंगे कि उसके सपने व्यर्थ हैं।”
काँटों से बना एक ताज उसके सिर पर रख दिया। उसके दाहिने हाथ में एक सरकंडा थमा दिया और उसके सामने अपने घुटनों पर झुक कर उसकी हँसी उड़ाते हुए बोले, “यहूदियों का राजा अमर रहे।”
फिर उन्होंने यीशु को बैंजनी रंग का वस्त्र पहनाया और काँटों का एक ताज बना कर उसके सिर पर रख दिया।
वे उसके सिर पर सरकंडे मारते जा रहे थे। वे उस पर थूक रहे थे। और घुटनों के बल झुक कर वे उसके आगे नमन करते जाते थे।
पिलातुस ने उससे पूछा, “क्या तू यहूदियों का राजा है?” यीशु ने उत्तर दिया, “ऐसा ही है। तू स्वयं कह रहा है।”