“तुम लोग जानते हो कि अच्छा फल लेने के लिए तुम्हें अच्छा पेड़ ही लगाना चाहिये। और बुरे पेड़ से बुरा ही फल मिलता है। क्योंकि पेड़ अपने फल से ही जाना जाता है।
मत्ती 7:20 - पवित्र बाइबल इसलिए मैं तुम लोगों से फिर दोहरा कर कहता हूँ कि उन लोगों को तुम उनके कर्मों के परिणामों से पहचानोगे। Hindi Holy Bible सो उन के फलों से तुम उन्हें पहचान लोगे। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) इसलिए उनके फलों से ही तुम उन्हें पहचान जाओगे। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) इस प्रकार उनके फलों से तुम उन्हें पहचान लोगे। नवीन हिंदी बाइबल अतः तुम उन्हें उनके फलों से पहचान लोगे। सरल हिन्दी बाइबल इसलिये उनके स्वभाव से तुम उन्हें पहचान लोगे. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 अतः उनके फलों से तुम उन्हें पहचान लोगे। |
“तुम लोग जानते हो कि अच्छा फल लेने के लिए तुम्हें अच्छा पेड़ ही लगाना चाहिये। और बुरे पेड़ से बुरा ही फल मिलता है। क्योंकि पेड़ अपने फल से ही जाना जाता है।
तुम उन्हें उन के कर्मो के परिणामों से पहचानोगे। कोई कँटीली झाड़ी से न तो अंगूर इकट्ठे कर पाता है और न ही गोखरु से अंजीर।
हर पेड़ अपने फल से ही जाना जाता है। लोग कँटीली झाड़ी से अंजीर नहीं बटोरते। न ही किसी झड़बेरी से लोग अंगूर उतारते हैं।
इसीलिए इस वर्तमान विषय में मैं तुमसे कहता हूँ, इन लोगों से अलग रहो, इन्हें ऐसे अकेले छोड़ दो क्योंकि इनकी यह योजना या यह काम मनुष्य की ओर से है तो स्वयं समाप्त हो जायेगा।
मेरे भाईयों क्या अंजीर के पेड़ पर जैतून या अंगूर की लता पर कभी अंजीर लगते हैं? निश्चय ही नहीं। और न ही खारे स्रोत से कभी मीठा जल निकल पाता है।