ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




मत्ती 25:7 - पवित्र बाइबल

“उसी क्षण वे सभी कन्याएँ उठ खड़ी हुईं और अपनी मशालें तैयार कीं।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

तब वे सब कुंवारियां उठकर अपनी मशालें ठीक करने लगीं।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

तब सब कुँआरियाँ उठीं और अपनी-अपनी मशाल सँवारने लगीं।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

तब वे सब कुँवारियाँ उठकर अपनी मशालें ठीक करने लगीं।

अध्याय देखें

नवीन हिंदी बाइबल

तब उन सब कुँवारियों ने उठकर अपनी-अपनी मशालें तैयार कीं।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

“सभी युवतियां उठीं और अपने-अपने दीप तैयार करने लगीं.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

तब वे सब कुँवारियाँ उठकर अपनी मशालें ठीक करने लगीं।

अध्याय देखें



मत्ती 25:7
8 क्रॉस रेफरेंस  

“उस दिन स्वर्ग का राज्य उन दस कन्याओं के समान होगा जो मशालें लेकर दूल्हे से मिलने निकलीं।


“पर आधी रात धूम मची, ‘आ हा! दूल्हा आ रहा है। उससे मिलने बाहर चलो।’


लापरवाह कन्याओं ने चौकस कन्याओं से कहा, ‘हमें अपना थोड़ा तेल दे दो, हमारी मशालें बुझी जा रही हैं।’


“कर्म करने को सदा तैयार रहो। और अपने दीपक जलाए रखो।


इसलिए हे प्रिय मित्रों, क्योंकि तुम इन बातों की बाट जोह रहे हो, पूरा प्रयत्न करो कि प्रभु की दृष्टि में और शांति में निर्दोष और कलंक रहित पाए जाओ।


सावधान रह! तथा जो कुछ शेष है, इससे पहले कि वह पूरी तरह नष्ट हो जाए, उसे सुदृढ़ बना क्योंकि अपने परमेश्वर की निगाह में मैंने तेरे कर्मों को उत्तम नहीं पाया है।