मत्ती 15:15 - पवित्र बाइबल तब पतरस ने उससे कहा, “हमें अपवित्रता सम्बन्धी दृष्टान्त का अर्थ समझा।” Hindi Holy Bible यह सुनकर, पतरस ने उस से कहा, यह दृष्टान्त हमें समझा दे। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) इस पर पतरस ने कहा, “यह दृष्टान्त हमें समझा दीजिए।” पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) यह सुनकर पतरस ने उससे कहा, “यह दृष्टान्त हमें समझा दे।” नवीन हिंदी बाइबल इस पर पतरस ने उससे कहा, “हमें यह दृष्टांत समझा।” सरल हिन्दी बाइबल पेतरॉस ने येशु से विनती की, “प्रभु हमें इसका अर्थ समझाइए.” इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 यह सुनकर पतरस ने उससे कहा, “यह दृष्टान्त हमें समझा दे।” |
फिर यीशु उस भीड़ को विदा करके घर चला आया। तब उसके शिष्यों ने आकर उससे कहा, “खेत के खरपतवार के दृष्टान्त का अर्थ हमें समझा।”
बिना किसी दृष्टान्त का प्रयोग किये वह उनसे कुछ भी नहीं कहता था। किन्तु जब अपने शिष्यों के साथ वह अकेला होता तो सब कुछ का अर्थ बता कर उन्हें समझाता।
फिर जब भीड़ को छोड़ कर वह घर के भीतर गया तो उसके शिष्यों ने उससे इस दृष्टान्त के बारे में पूछा।