ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




मत्ती 10:9 - पवित्र बाइबल

अपने पटुके में सोना, चाँदी या ताँबा मत रखो।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

अपने पटुकों में न तो सोना, और न रूपा, और न तांबा रखना।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

“अपनी थैली में सोना, चाँदी या पैसा नहीं लो।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

अपने पटुकों में न तो सोना, और न रूपा, और न ताँबा रखना;

अध्याय देखें

नवीन हिंदी बाइबल

अपने कमरबंदों में न तो सोना, न चाँदी, और न ताँबा रखना,

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

“यात्रा में अपने लिए सोना, चांदी तथा तांबे के सिक्कों को जमा न करना.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

अपने बटुओं में न तो सोना, और न रूपा, और न तांबा रखना।

अध्याय देखें



मत्ती 10:9
7 क्रॉस रेफरेंस  

बीमारों को ठीक करो, मरे हुओं को जीवन दो, कोढ़ियों को चंगा करो और दुष्टात्माओं को निकालो। तुमने बिना कुछ दिये प्रभु की आशीष और शक्तियाँ पाई हैं, इसलिये उन्हें दूसरों को बिना कुछ लिये मुक्त भाव से बाँटो।


उसने सभी बारह शिष्यों को अपने पास बुलाया। और दो दो कर के वह उन्हें बाहर भेजने लगा। उसने उन्हें दुष्टात्माओं पर अधिकार दिया।


फिर यीशु ने अपने शिष्यो से कहा, “मैंने तुम्हें जब बिना बटुए, बिना थैले या बिना चप्पलों के भेजा था तो क्या तुम्हें किसी वस्तु की कमी रही थी?” उन्होंने कहा, “किसी वस्तु की नहीं।”