हे परमेश्वर, हम तेरे लिये प्रतिदिन मारे जा रहे हैं। हम उन भेड़ों जैसे बने हैं जो वध के लिये ले जायी जा रहीं हैं।
भजन संहिता 94:11 - पवित्र बाइबल सो जिन बातों को लोग सोच रहे हैं, परमेश्वर जानता है, और परमेश्वर यह जानता है कि लोग हवा की झोंके हैं। Hindi Holy Bible यहोवा मनुष्य की कल्पनाओं को तो जानता है कि वे मिथ्या हैं॥ पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) वह मनुष्यों के विचारों को जानता है; वह यह भी जानता है कि मनुष्य श्वास मात्र है। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) यहोवा मनुष्य की कल्पनाओं को जानता है कि वे मिथ्या हैं। नवीन हिंदी बाइबल यहोवा मनुष्य के विचारों को जानता है कि वे तो व्यर्थ हैं। सरल हिन्दी बाइबल याहवेह मनुष्य के विचारों को जानते हैं; कि वे विचार मात्र श्वास ही हैं. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 यहोवा मनुष्य की कल्पनाओं को तो जानता है कि वे मिथ्या हैं। (1 कुरि. 3:20) |
हे परमेश्वर, हम तेरे लिये प्रतिदिन मारे जा रहे हैं। हम उन भेड़ों जैसे बने हैं जो वध के लिये ले जायी जा रहीं हैं।
“बुरे विचारों में पड़े हुए वे लोग बुरे काम किया करते हैं। इसलिए उन्हें दण्ड देने को मैं आ रहा हूँ। मैं सभी जातियों और सभी लोगों को इकट्ठा करूँगा। परस्पर एकत्र हुए सभी लोग मेरी शक्ति को देखेंगे।
शास्त्रों में लिखा है: “ज्ञानियों के ज्ञान को मैं नष्ट कर दूँगा; और सारी चतुर की चतुरता मैं कुंठित करूँगा।”
इसलिए क्योंकि परमेश्वरीय ज्ञान के द्वारा यह संसार अपने बुद्धि बल से परमेश्वर को नहीं पहचान सका तो हम संदेश की तथाकथित मूर्खता का प्रचार करते हैं।
क्योंकि परमेश्वर की तथाकथित मूर्खता मनुष्यों के ज्ञान से कहीं अधिक विवेकपूर्ण है। और परमेश्वर की तथाकथित दुर्बलता मनुष्य की शक्ति से कहीं अधिक सक्षम है।