ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




भजन संहिता 72:20 - पवित्र बाइबल

(यिशै के पुत्र दाऊद की प्रार्थनाएं समाप्त हुई।)

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

यिशै के पुत्र दाऊद की प्रार्थना समाप्त हुई॥

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

दाऊद बेन-यिशय की प्रार्थना समाप्‍त हुईं।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

यिशै के पुत्र दाऊद की प्रार्थनाएँ समाप्‍त हुईं।

अध्याय देखें

नवीन हिंदी बाइबल

यिशै के पुत्र दाऊद की प्रार्थनाएँ समाप्‍त हुईं।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

यिशै के पुत्र दावीद की प्रार्थनाएं यहां समाप्‍त हुईं.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

यिशै के पुत्र दाऊद की प्रार्थना समाप्त हुई।

अध्याय देखें



भजन संहिता 72:20
4 क्रॉस रेफरेंस  

यिशै के पुत्र दाऊद के अन्तिम शब्द हैं, दाऊद ने यह गीत गाया: “परमेश्वर द्वारा महान बना व्यक्ति कहता है, वह याकूब के परमेश्वर द्वारा चुना गया राजा है, वह इस्राएल का मधुर गायक है।


हाँ! यदि इनमें से कोई भी बुरा काम मैंने किया हो, तो गेहूँ के स्थान पर काँटे और जौ के बजाये खर—पतवार खेतों में उग आयें।” अय्यूब के शब्द समाप्त हुये!


तब कहो, ‘बाबुल इसी प्रकार डूबेगा। बाबुल फिर कभी नहीं उठेगा। बाबुल डूबेगा क्योंकि मैं वहाँ भयंकर विपत्तियाँ ढाऊँगा।’” यिर्मयाह के शब्द यहाँ समाप्त हुए।


उन्हें आशीर्वाद देते देते ही उसने उन्हें छोड़ दिया और फिर उसे स्वर्ग में उठा लिया गया।